Road Acccident: ओवरटेक करने से हुआ दर्दनाक हादसा, 3 की मौत

Road Acccident: ओवरटेक करने से हुआ दर्दनाक हादसा, 3 की मौत

रायबरेली (Rae Bareli) में ओवरटेक (Overtake) करते समय दर्दनाक दुर्घटना की खबर आयी है।

आपको बता दे रविवार को सुबह करीब 8 बजे यह दुर्घटना हुई।

रायबरेली में भदोखर थाना क्षेत्र के रायबरेली-प्रतापगढ़ (Rae Bareli-Pratapgarh) मार्ग पर ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कार से बाइक टकरा गई।

सुचना के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनकी पहचान क्षेत्र के भुवन शाह (Bhuvan Shah) का पुरवा निवासी राजू प्रजापति, राजेश और रामकुमार के तौर पर हुई है। जो किसी काम से एक ही बाइक पर जा रहे थे।

दूल्हागंज (Dulhaganj) के पास एक चलती ट्रक को जब बाइक चालक ओवरटेक कर रहा था। तब सामने से आ रही कार से बाइक टकरा गई।

इस टक्कर से बाइक पर सवार दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीसरे की हालत गंभीर थी।

सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने तीसरे व्यक्ति को पास के जिला अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

हेमलता बिष्ट